कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिले के विकास खण्ड डेरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के लोगों ने ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास आवंटन करवाने का आरोप लगाया है। लोगों की मानें तो ले दे कर उन लोगों को आवास आवंटित करवाये गए हैं जिनके पास पहले से ही आवास हैं अथवा उनको आवास मिल चुके हैं।
स्थानीय निवासी शिवपाल सिंह, शिव कुमार पाल, जन्टर, अरविन्द कुमार, गया प्रसाद, सुधा देवी, इन्द्रपाल, अनिल कुमार, हरीशंकर, ओम प्रकाश, रमेश, बच्चीलाल, भगवानदीन सहित अन्य लोगों के मुताबिक ग्राम प्रधान राजेलाल पाल ने पात्रों को नजरअन्दाज कर उन लोगों को आवास आवंटित करवाये हैं जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते और जरूरतमन्द लोगों को वंचित रखा गया है। आवास आवंटन की प्रक्रिया में धांधली करने की शिकायत उप जिला अधिकारी डेरापुर से की गई लेकिन कागजी खाना पूर्ति करके फाइल बन्द कर दी गई।