कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यो को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाये जाने हेतु विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर में दिनांक 14 अगस्त, 2022 तक विशेष अभियान चलाते हुये गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उक्त कैम्पों में गोल्डन कार्ड के पात्र निर्माण श्रमिकोें को अच्छादित किये जाने की दृष्टि से ब्लाक, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड के नोडल अधिकारी नगर पंचायत बिठूूर, शिवराजपुर के अधिशासी अधिकारी को नोडल अधिकारी, नगर पालिका बिल्हौर, घाटमपुर के अधिशासी अधिकारी को नोडल अधिकारी, नगर निगम क्षेत्र के जोनल अधिकारी को नोडल अधिकारी व केस्को कानपुर के मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी सी०एस०सी० केन्द्रो से संम्पर्क स्थापित करवाते हुए ग्राम पंचायत/ब्लाक स्तर पर कैम्पों का आयोजन करायेंगे तथा श्रमिकों को गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायेंगे। नगर निगम के जोन स्थित जोनल अधिकारी अपने जोनल कार्यालयों में कैम्पों का आयोजन करवायेंगे तथा संबधित श्रम प्रवर्तन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायेंगे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत बिल्हौर, घाटमपुर, बिठूर, शिवराजपुर सी०एस०सी० से सम्पर्क कर कैम्पों का आयोजन कराते हुए श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायेंगे। जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि राशन वितरण से संबंधित कोटेदारों/आरोग्य मित्र के माध्यम से श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराये।
उन्होंने कहा कि समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों/नगर निगम के जोनल अधिकारियों से संम्पर्क स्थापित करते हुए गोल्डन कार्ड बनवाये जाने की सूचना प्रतिदिन नोडल अधिकारी/श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री संजय कुमार लाल को व्हाटस-एप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी शहरी क्षेत्रों में सूची से संबंधित निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों से सम्पर्क स्थापित करते हुए अधिकाधिक संख्या में श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायेंगे।
Home » मुख्य समाचार » गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु ग्राम पंचायत/ब्लाक स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जायेगा