Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले चार लोग माल सहित दबोचे

हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले चार लोग माल सहित दबोचे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने राजा का ताल चौकी पुलिस की सहायता से हाईवे पर खडी गाड़ियों से चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके पास से घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली फोन व्हीलर गाड़ी भी बरामद की है। वार्ता के दौरान उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत रात्रि में थाना दक्षिण क्षेत्र के ट्रामा सेन्टर के समाने हाईवे के किनारे फोर व्हीलर गाड़ी संख्या डीएल 10 सीएल 2616 को खड़ी कर, हरियाणा के गुडगांव पालम बिहार निवासी मनीष मल्होत्रा अपनी पत्नी निशा, के साथ कांच के समान खरीदने के लिए एम्पीरियल ग्लास में चले गये। उसी दौरान गाड़ी का एक नाबालिग लडके ने पीछे से शीश तोड़ते हुए उसमें रखा बैग लेकर भाग निकला उसी दौरान मौके पर खडे लोगो ने बैग लेकर भाग रहे किशोर को सुहाग नगर से पूर्व ही दबोच लिया। लेकिन उस से पूर्व उसने बैग फेंक दिया, जिसको पीछे अपनी गाड़ी के खेड अन्य चोरो ने अपना बताते हुए बैग को लेेकर निकल गये। पुलिस ने जब पकडे गये लडके से पूछताछ की तो उसकी निशान देही से अमन ढाबा के समीप से एक महिला भूमी पत्नी स्व. शिवा निवासी झुग्गी झोंपडी इन्द्रपुरी जेजे कालौनी नई दिल्ली, एन्टोनी पुत्र रामू, सूरज कुमार तेंलगू पुत्र मरियाप्पन के साथ विकास पुत्र स्व. बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी के महिला पर्स, जिसमें तीन हजार की नगदी आधार कार्ड बैक के कागज एटीएम आदि सामान बरामद किया। एक चोरी की फोर व्हीलर गाडी डीएल 10 सीबी 4921 , मोबाइल आदि सामान बरामद कर दिया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी हाईवे के किनारे खड़ी गाडियों के शीशे तोड़ कर हजारों की नगदी की लूट की घटनाओं की बात कबूली है। उक्त अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी अजय कुमार पाण्डे की ओर से पांच हजार का इनाम भी दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महिला एकता सिंह, उपनिरीक्षक पंकज सिंह, उपनिरीक्ष कुवरपाल सिह, टूण्डला, एचसीपी रमेशचन्द्र, दक्षिण एचसीपी रक्षपाल सिंह टूण्उला का0 राहुल, सुनील, अशोक, राजपालसिंह, चालक मनोज कुमार आदि लोग थे।