Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास्साब की लापरवाही तीन घंटे विद्यालय में बंद रहा छात्र,शाम शिक्षामित्र ने ताला खोलकर निकाला छात्र

मास्साब की लापरवाही तीन घंटे विद्यालय में बंद रहा छात्र,शाम शिक्षामित्र ने ताला खोलकर निकाला छात्र

सासनी। गांव नगला सिंह में एक छात्र कक्षा में ही सोता रहा और शिक्षकों को उसकी भनक तक नहीं लगी। छुट्टी होने पर शिक्षक स्कूल गेट व कमरों मेंताला लगाकर  घर चले गए। कई घंटे तक बच्चे का घर न पहुंचना परिजनों के लिए चिंता का विषय हो गया। शाम करीब पांच बजे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई कि एक बच्चा स्कूल के अंदर ही रह गया है। इसके बाद शिक्षामित्र को बुला कर ताला खोला गया तब कहीं बच्चा बाहर आ सका।
नगला सिंह निवासी प्रेेमप्रकाश का छह बर्षीय पुत्र दुर्गेश प्रजापति बुधवार को रोजना की तरह विद्यालय पढने गया था। बताते है कि छुट्टी होने से पूर्व उसे कक्षा में नींद आ गई और वह बैंच पर ही सो गया। इस बीच किसी भी अध्यापकों विद्यालय के कमरों को ठीक से चैक नहीं किया और कमरों सहित विद्यालय का ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गये। इसी बीच जब दुर्गेश अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हो गई और परिजनों ने दुर्गेश को गांव के अलावा रिश्तेदारियों में फोन कर जानकारी हासिल की मगर दुर्गेश का कहीं भी पता नहीं चला। शाम करीब जब पांच बजे दुर्गेश की आंख खुली तो उसने रोना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई और दुर्गेश प्रजापति के घर जाकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन विद्यालय पहुंचे और गांव में ही रहने वाले शिक्षामित्र को बुलाकर लाए तब जाकर विद्यालय का ताला खुलवाया और उसे बाहर निकाला। उधर मास्सबा की लापरवाही के बारे में जब खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश प्रकाश सिंह से जानकारी ली तो उन्होनें बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। कल शुक्रवार को वह विद्यालय जायेंगे और जांच कर कार्रवाई करेंगे।