Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: मंडलायुक्त

तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: मंडलायुक्त

2017.07.04 07 ravijansaamnaअकबरपुर तहसील समाधान दिवस पर मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने 300 से अधिक फरियादियों को सुना
तहसील समाधान दिवस में प्राप्त व लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रो का निस्तारण युद्धस्तर पर करें अधिकारी – जिलाधिकारी
दो अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर दिखे, कार्यवाही के दिये निर्देश
सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को जिला योजना की बैठक व वृक्षारोपण कार्यक्रम में लेंगे भागः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मंडल के मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की देखरेख में तहसील अकबरपुर तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त व आईजी ने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान पर मण्डलायुक्त दिवस पर डीएम, एसपी ने तहसील में 300 से अधिक फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 30 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। अवशेष शिकायतों को तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष प्रार्थना पत्र के व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण करे। मंडलायुक्त पीके महान्ति ने निर्देश देते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस पर अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का निराकरण मन से व रूचि लेकर करें। फरियादी दूर दूर से आते है उनकी समस्या का निराकरण न होने पर वे जिलाधिकारी, मंडलायुक्त सहित लखनऊ पहुंचते है अतः तहसील दिवस को बेहतर बनाने के लिए समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता पूर्व बेहतर तरीके से करें। यदि कोई समस्या के निराकरण में कोई कारण हो उसको स्पष्ट लिखे। उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों से एक है जिसे अधिकारी गंभीरता से ले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि तहसील समाधान दिवस पर अधिकांश प्रतिशत राजस्व के मामले पाये जाने पर जिसमें अधिकांश जमीन से संबंधित है। जिलाधिकारी गंभीर दिखे उन्होंने तहसील अकबरपुर सहित सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे तत्काल लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण व अधिशाषी अभियंता लघु सिचाई की अनुपस्थिति पर गंभीर दिखे। निर्देश दिये कि वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जाये। फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तहसील ब्लाक स्तर, जिलास्तर के अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे बैठकर अधिक से अधिक फरियादियों को सुने और समय से निस्तारण करे। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे लेखपालो के कार्यो पर ध्यान रखे तथा समय समय पर उनके कार्यो की समीक्षा करते रहे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विकास खंडों में मनायी जा रही पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले को भी प्रभावी तरीके से लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें व आमजन को इसका लाभ दिलाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 5 जुलाई को दिन के 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना की बैठक प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अध्यक्षता करेंगे जिसमें सभी जनपदस्तरीय अधिकारी, विधायक, सांसद आदि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को ही 4ः 40 बजे नवीपुर नहर के किनारे केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के बीच नहर पट्टी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। जिलाधिकारी को रनियां के एक फरियादी ने कहा कि क्षेत्र में दो पानी की टंकी है एक पर अवैध कब्जा है कब्जाधारक अपना पानी का इस्तेमाल करता है इस पर एसडीएम को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें। वार्ड इटैली मोहाल की एक मुस्लिम महिला ने कहा कि उसे कुरैशी समाज के दंबग किस्म के कुछ लोग परेशान करते है इस पर डीएम ने जांच कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इस मौके पर अन्य समस्याओं को भी सुना गया, ग्राम हृदयपुर के एक व्यक्ति ने कहा कि उसके गांव में खड़ंजा नाली नही है जिससे पानी भरता है बीडीओ को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को देखे और कार्यवाही करें। इस मौके पर अन्य फरियादियों की समस्याओं को भी गंभीरता से विचार कर निराकरण किया गया। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार, पीडी विवेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. केके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, विकलांग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम आदि सहित सीओ, डीएसओ, बीएसए, अकबरपुर बीडीओ, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।