रसूलाबाद, कानपुर देहात, राज त्रिपाठी। थाना क्षेत्र रसूलाबाद के समायूं ग्राम पंचायत का निवासी राम बहादुर पुत्र बसन्त लाल 45 बीती रात मछलियाँ पकड़ने गाँव के पास तालाब में गया था जाल डालते समय तालाब में छलांग लगा दी जिसमे जलकुम्भी होने के कारण वह उसी में फंस गया और कुछ समय नहीं दिखाई देने पर साथ गए लोगों ने घर में भाई हरिबाबू को बताया आनन फानन परिजन भाग कर तालाब के पास आये जिसमे काफी खोज बीन की लेकिन नहीं मिला पुलिस को भी सूचना दी लेकिन तमास बीन बनी पुलिस ने अठारह घण्टे बीत जाने के बाद भी जोखिम उठाने की कोशिश नहीं की वही एसडीएम बृजेंद्र कुमार से संवाददाता ने जानकारी चाही तब जानकारी हुई। तब हरकत में आया शासन व प्रसाशन ने आलाधिकारियों से सम्पर्क साधा और लाश निकालने के लिए गोता खोर व श्रब्ठमशीन तालाब में घास हटवाने के लिए मंगाई जा रही थी वहीं ग्रामीण शव को खोजने के लिए निरन्तर प्रयास जारी किये हुए है और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी भी व्यक्त कर रहे वहीं मृतक के भाई श्याम बाबू ने बताया की अगर शासन व प्रसाशन ने मद्द नहीं की तो वहीं तालाब के पास ही धरना व आत्म दाह कर लेगे।