फिरोजाबाद। नगर आयुक्त द्वारा शुक्रवार को सैलई, रविदास नगर क्षेत्र की लिंक गलियों आदि क्षेत्र का निगम अधिकारियों संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में मच्छर जनित संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पेयजलापूर्ति एवं निर्माण आदि कार्यो को ओर अधिक बेहतर तरीके से किये जाने के निर्देश दिये।नगर आयुक्त धनश्याम मीण के द्वारा वार्ड नं. एक सैलई के बुद्व विहार रोड से निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। निरीक्षण के दौरान गलियोें की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। क्षेत्र के खाली प्लाटों की सफाई कराने हेतु क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये गये। घरों में रखे कूलरों में ग्रेनूअल्स/एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया। रविदास नगर की कुछ गलियॉ कच्ची एवं नालियॉ टूटी हुई मिलने पर अधिशासी अभियंता (निर्माण) को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। साथ ही गंदगी फैलाने वालों, खाली प्लाट स्वामियों को नियमानुसार नोटिस एवं चालान की कार्यवाही करने के निर्देश जोनल सेनेटरी आफीसर को दिये। निरीक्षण के दौरान रामबाबू राजपूत महाप्रबन्धक(जल), शिवराज वर्मा सहायक अभियंता (जल) संदीप भार्गव जोनल सेनेटरी ऑफीसर, शैलेन्द्र कुमार क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।