हाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में गायन प्रतियोगिता (सिंगिंग कम्पटीशन) का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बैकग्राउण्ड म्यूजिक पर सदाबहार गीतों को गाया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णय करने के लिये के0जी0एन डिग्री काॅलेज की संगीताचार्य श्रीमती साधना माहेश्वरी तथा आर्यकन्या इण्टर काॅलेज की संगीत अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी वाष्र्णेय व ममता माहेश्वरी को निर्णाय नियुक्त किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें करिश्मा तौमर प्रथम, विशाल चैहान द्वितीय, ज्ञानेश सिसोदिया त्रतीय स्थान पर रहे। तथा शनि तौमर को सान्त्वना पुरूष्कार प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने विजेता छात्रों को पीट पट्टिका उढ़ाकर तथा पुरूष्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टोड़ी सिंह गौतम, रघुवीर सिंह, पंकज यादव, श्याम सिंह, मुनी सिसोदिया, मनमाहेन, दिग्विजय सिंह, मानवेन्द्र सिंह, ऋषि सिसोदिया, कमलेश पुण्ढ़ीर, प्रियंका सिंह, सुजाता दिनकर, शिवानी, शिल्पी, त्रिशला रत्न, प्रीती यादव, गुन्जन देवी, ममता शर्मा आदि लोग मौजूद थे।