सिकंदराराऊ। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी कलां निवासी टीवी कलाकार अभिनेता प्रियांशु पाराशर ज़िद्दी दिल माने ना के बाद सोनी सब के आगामी टीवी शो अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में नजर आएंगे ।प्रियांशु पाराशर धीरे धीरे छोटे पर्दे पर अपनी छवि मजबूत बना रहे हैं। वह अब तक कई टीवी शो तथा दक्षिण भारत की फिल्मों में रोल निभाकर अपनी पहचान बना चुके हैं। कुछ समय पहले उनका सोनी सब टीवी पर ज़िद्दी दिल माने ना टीवी शो चल रहा था, अब 13 अगस्त से लोग अपने प्रिय अभिनेता प्रियांशु पाराशर को अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में देख पाएंगे। इस टीवी शो में प्रियांशु पाराशर हैदर का रोल कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले विघ्नहर्ता गणेश, जिद्दी दिल माने ना, निमकी विधायक, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा , सावधान इंडिया, इंटरनेट वाला लव, जैसे टीवी शो में प्रदर्शन करने लिए भी जाना जाता है।फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव टीकरी कलां के रहने वाले प्रियांशु पाराशर और उनके परिवार ने कभी इस बारे में नहीं सोचा था कि वह कभी पर्दे पर दिखेंगे । 2014 में सिकंदराराऊ के अमोल चंद पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई करने के बाद वह सीधे मुंबई चले गए और उसके बाद दिल्ली में 2 वर्ष का एक्टिंग का डिप्लोमा किया। फिर मुड़ कर पीछे नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते गए। अब वह छोटे पर्दे का बड़ा नाम बनने की ओर अग्रसर हैं। प्रियांशु के पिता डॉक्टर महेश चंद्र पाराशर गांव में ही चिकित्सा के पेशे से जुड़े हुए हैं। जबकि उनकी मां ग्रहणी हैं । वर्ष में एक बार समय मिलने पर उनका अपने गांव आना जाना होता है। इस समय प्रियांशु का पूरा फोकस अपने आने वाले टीवी शो अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल पर है , जो 22 अगस्त से सोनी सब टीवी पर प्रसारित होगा। क्षेत्र के लोगों को उनके इस नए शो का बेसब्री से इंतजार है।