-कार सवार पुलिसकर्मी के विरोध पर भड़का मामला
फिरोजाबाद। सोमवार को कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िए ने कार के शीशे में हॉकी मार दी। कार में सवार पुलिसकर्मी के विरोध के चलते मामला बिगड़ गया और हंगामा हो गया। विवाद के बाद कावड़िएं भड़क गए और सुहाग नगर तिराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सुभाष तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर वाहन खड़े थे। इसी बीच पीछे से कावड़ियों का जत्था आया। जत्थे के साथ मैक्स पिकप में डीजे बज रहा था। मैक्स के आगे खड़ी वैगनआर कार के पीछे शीशे में एक कावड़िए ने हाकी मार दी, जिससे शीशा टूट गया। इस पर कार में सादा वर्दी में सवार पुलिसकर्मी ने विरोध जताया तो विवाद शुरू हो गया। तिराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों ने कावड़ियों की मैक्स पिकप को निकलवाकर उन्हें शांत किया। यहां से निकलने के बाद सुहागनगर तिराहे पर कावड़ियों का आक्रोश भड़क गया। हाईवे पर मैक्स को तिरछा खड़ा करके जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, उत्तर और दक्षिण थाने की फोर्स के साथ पहुंच कर मामला शांत कराया। कांवड़िए ने दक्षिण थाने की पुलिस को कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दी है।