परिजनों ने भट्टी स्वामी पर हत्या का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के चैकी गेट स्थित एक पकाई भट्टी पर संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने भट्टी स्वामी पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाया। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के अब्बास नगर निवासी 30 वर्षीय रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र इकराम अली चैकी गेट स्थित मजहर पहलवान की पकाई भट्टी पर काम करता था। रात्रि में उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक के शव को अन्य मजदूर जीवित होने की आस लेकर जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुच गये। जिन्होने भट्टी स्वामी पर मारपीट कर हत्या करने की बात कही, दोपहर तक अस्पताल में हंगामा करते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। वही पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वही पकाई भट्टी स्वामी भी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।