शहाबगंज,चन्दौली। एक पेड़ एक ज़िन्दगी के तहत वृक्षारोपण का आयोजन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के नेत्रालय द्वारा डुमरी-अमांव मार्ग पर आज किया गया। इस कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुद्ध हवा-पानी के अलावा वृक्षों कंदमूल, फलफूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है।आज विभिन्न प्रजातियों के कुल 415 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुबाष विश्वकर्मा, मार्तण्ड गुप्ता,अजय सिंह, अनिल गुप्ता, अरुण पासवान, देवराज मिस्त्री, रमेश चौहान,तेजू गुप्ता,कमलेश जायसवाल,दिलीप गुप्ता, नन्दलाल प्रजापति, टुन्नु भाई, जहूर आलम,नन्दू भाई सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।