Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में 171 शिकायतें में 16 शिकायतों का हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 171 शिकायतें में 16 शिकायतों का हुआ निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद की तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है, जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कि आम जन की समस्याओं को अनदेखा न करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गंभीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। अधिकारी आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों व अन्य प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के प्रति निरन्तर सजग रहे।
जिलाधिकारी को महराजगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, कानून, बिजली, सड़क, भूमि विवाद, वसीयत/विरासत, भूमि की पैमाइश, शौचालय, राशन, आवास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भूमि विवाद व अन्य विवादों आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिये। तहसील महराजगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग की 73, पुलिस विभाग 24 विकास 21 सहित अन्य विभागों की 53 कुल 171 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 16 का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम, तहसीलदार, सूचना विभाग से प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, बीएसए, डीआईओएस, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीपीओ, डीएसओ, सीवीओ आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।