Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने रावतपुर गांव का किया निरीक्षण 

जिलाधिकारी ने रावतपुर गांव का किया निरीक्षण 

कानपुर,नगर। जिलाधिकारी विशाख ने रावतपुर गांव का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर घर घर सर्वे करते हुए समस्त घरों में क्लोरीन की गोलियों एवं ओआरएस का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे हेतु सिविल डिफेन्स के टीम को भी तैनात करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कैंप रावतपुर में 24 घंटे खोला जाएए साथ ही मौके पर एक एम्बुलेंस को स्टेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगो की हालत गम्भीर है उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए समस्त घरों में सोर्सरिडक्शन की कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में दवा का छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्र में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए जिसकी निगरानी नगर स्वस्थ्य अधिकारी स्वयं देखे । उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि केवल जल कल विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले टैंकर के पानी का गई प्रयोग करें।समस्त कार्य की निगरानी सुनिश्चित किए जाने हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट.6 को निर्देश दिए गए हैं।