फतेहपुर l धाता नगर में शुक्लाना मोहल्ला में श्री कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया है। और कहीं प्रसाद बंटा तो कहीं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण – राधा बनकर दिखाई श्रद्धा जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कई जगहों में बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा बनकर प्रतियोगिता में भागीदारी की गई। गुरुवार सुबह से ही शुक्लाना मोहल्ला,में भंडारे का आयोजन किया गया। कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया। शुकलाना मोहल्ला में एक साथ कई कृष्ण और राधा दिखे lनगर के शुक्ललाना पांडाल के परिसर में एक साथ कई बच्चों ने भगवान कृष्ण का रुप रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई बच्चे न केवल कृष्ण भजनों पर झूमें और कई कृष्ण की लीलाएं दिखाई। बच्चों की अच्छी प्रस्तुतियों पर शुक्लाना कमेटी के संचालक हिमांशू त्रिपाठी ने सभी बच्चों को शाबाशी देकर उन्हें सम्मानित किया। और मटकी फोड़ी और मावा-मिश्री बांटकर मनाई जन्माष्टमी ग्वाल समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। धाता मे विभिन्न जगहों पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया इस दौरान दही हाण्डी व अन्य सामाजिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। और देर रात्रि तक भजन संध्या के साथ भगवान जन्मोत्सव आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व स्वागत की तैयारियों को लेकर मावा-मिश्री का प्रसाद जन-जन को वितरित किया गया। भगवान श्रीकृष्ण को पालने में रखकर उन्हें झुलाया गया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। दीपू त्रिपाठी,आशीष सेन,पिंटू सेन,कुलदीप शर्मा,पंकज सेन,राहुल शर्मा,आदित्य सिंह, अन्नू महराज,गोलू यादव आदि लोग उपस्थित रहे l