खेकड़ाः विश्व बंधु शास्त्री। नगर के सीताराम मंदिर में गणेश महोत्सव के दूसरे दिन पं० यज्ञेश शर्मा ने गणपति जी की पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले गजानन की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाते हैं। इसके बाद आयोजित भजन संध्या मे श्रृद्धालुओं ने भजन सम्राट देवेंद्र दीक्षित और दिल्ली से आई भजन गायिका डिम्पल, दीपा के भजनों पर जमकर डांस किया। महोत्सव में राजेन्द्र गोस्वामी, जयवीर सिंह, विपिन शर्मा, देवेश कौशिक, जयकुमार शर्मा, सन्नी गुप्ता, संजय वर्मा, सुशील कौशिक, बेबी वर्मा, राजेश वर्मा, अनीता शर्मा, दीपक कुमार, बिजेन्द्र, हरिओम शर्मा, अंकुर गौड, नीतीश शर्मा, मधुर गुप्ता, विनोद गुप्ता, भूपेश गुप्ता, राकेश कौशिक, कल्लू, सोनू यादव, देवेंद्र धामा सहित सैकड़ों श्रृद्धालु शामिल हुए।