ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आयी 28 शिकायतों में से 1 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम आशीष मिश्र ने फरियादियों की समस्या को सुनी। क्षेत्र के छतौना मरियानी निवासी गौरव पांडेय ने अवैध कब्जा करने की शिकायत की तो चकभीरा मजरे अलीनगर असकरन पुर निवासी मीना देवी ने आवास दिलाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। तो पूरे ठकुराइन धूता निवासी देवनाथ ने गांव के ही व्यक्ति के विरुद्ध सुरक्षित जमीन कब्जा किये जाने की शिकायत की है। इस दौरान कुल आये 28 शिकायती पत्रों में 1 शिकायती पत्र का त्वरित निस्तारण किया गया और बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है। इस मौके पर एडीओ कॉपरेटिव रमेश कुमार, अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।