जगह-जगह मंदिरों में उमड़े सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु
दुग्ध-बेलपत्री-धतूरा-पुष्प आदि को किया शिवलिंग पर अर्पित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में सावन के पहले सोमवार को लेकर अपार उत्साह दिखा। श्रद्धालु अल सुबह से ही भगवान शिव को खुश करने की तैयारियों में जुटे रहे। हर कोई उन्हें खुश करने के प्रयास में था। किसी ने उपवास रखा था तो कोई सुबह सवेरे मंदिर में दर्शन को जा रहा था। मंदिरों में भी खूब भीड़ उमड़ रही थी। चारों तरफ भक्ति का माहौल था। बताते चलें कि सोमवार का दिन सावन के पहले सोमवार का था। इसी के साथ सावन की शुरूआत हो गयी। चार सोमवार को श्रद्धालुओं भगवान शिव की खूब पूजा अर्चना करते हैं। इसी क्रम में पहले सोमवार को शहर के ज्यादातर मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही थी। शहर के बस स्टैंड स्थित कुंजीलाल की बगीची स्थित मंदिर, जलेसर रोड स्थित गोपाल आश्रम, रामलीला प्रांगण स्थित राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, सांती के शिव मंदिर व शहर के अन्य कई चर्चित मंदिरों पर भक्तों का सुबह सवेरे तांता लगा रहा। भक्त दुग्ध, बेलपत्री, धतूरा व पुष्प शिवलिंग पर अर्पित कर पूजा अर्चना कर रहे थे। घरों में भी महिलायंे पूजा अर्चना कर रहे थे। शिवजी के सैकड़ों की संख्या में भक्त आगरा स्थित मनका मेश्वर मंदिर में मां के दर्शन करने को निकले थे। इसी तरह जिन लोगों ने उपवास रखा था उन्होंने संध्या समय फलाहार आदि करते हुये उपवास पूरा किया। कई जगह शिवजी की भांग का प्रसाद मंदिरों पर बांटा गया। सावन की शुरूआत होने पर चारों तरफ भक्ति का अलग ही माहौल बन पड़ा था। हर ओर जय जय शिव शंकर, भोले हो बोले आदि भक्ति स्वर गूंज रहे थे। मंदिरों में भी घंटों की आवाज से धार्मिकता का अहसास लोगों को हो रहा था।