Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उर्स की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

उर्स की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

कानपुर। हज़रत मखदूम शाह आला का 764 वा उर्स मुबारक इस महीने की 24-25 तारीख को होना तय है, जिसके आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर कमिश्नर बी पी जोगदंड से उनके ऑफिस में जाकर मिला और उर्स के सिलसिले में तफ़्सील से सारे कार्यक्रम की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने पूरी बातों को सुना और भरोसा दिलाया कि इस सिलसिले में वो अपने सभी अधिकारियों से मीटिंग करके इस मखदूम शाह आला के उर्स मुबारक अवसर पर हर साल से बेहतर इंतिजामात् मुहय्या करेंगे। जिससे कि किसी को भी कोई परेशानी ना होने पाए, प्रतिनिधि मंडल में दरगाह कमेटी के इरशाद आलम, मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दीयाना कानपुर, सज्जादानशीन अदनान राफे फारूकी, हाशिम रिज़वी, अब्दुल वदूद मौजूद रहे।