Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्मार्ट सिटी में जलभराव से कर्रही सड़क बन गई एक्सीडेंटल सड़क

स्मार्ट सिटी में जलभराव से कर्रही सड़क बन गई एक्सीडेंटल सड़क

कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। दक्षिण के बर्रा बाईपास से कर्रही की ओर जाने वाली सड़क हुई जलमग्न एवं गड्ढामय। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रति-निधि की नजर नहीं पड़ती और जब संबंधित अधिकारी को मोबाइल पर इस विषय सूचना दी जाती तो मीटिंग में होने की बात कह कर समस्या को अनसुना कर दिया जाता है। मजे की बात यह है लगभग 20 प्रतिशत नगर निगम के कर्मचारी भी रोज आने जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, वो भी कभी कभी इन गड्ढों में गिर कर स्नान करके गंतव्य की ओर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान करने में अपने जीवन के 20 मिनट भी विभाग को सूचित करने में नहीं दे पाते, सबसे ज्यादा समस्या यहां गुजरने वाले ई-रिक्शा में बैठी सवारियों का है। जनप्रतिनिधि इंतजार में बैठे हैं, जब चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाए, तब इस समस्या से जूझा जाए।
समस्या का मुख्य कारण बर्रा बाईपास से कर्रही रोड की तरफ चलते ही चौराहे में बने चैंबर के पानी का लगातार सड़क पर बहना है। सड़क के दोनों ओर नालियों का चोक हो जाने से व निरंतर साफ-सफाई न करने के कारण नालियों में बहने वाला पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता है। आस – पास के दुका-नों द्वारा किया गया नालियों पर अतिक्रमण भी इसकी प्रमुख वजहों में एक है। नगर निगम अधिकारियों द्वारा समस्या को निपटाए जाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाना वो भी बरसात के बाद, जबकि समस्या बरसात के मौसम में ज्यादा बढ़ जाती है। इस संदर्भ में जब नगर निगम जोन – 3 के सचिव राधेश्याम पटेल से बात करने की कोशिश की गई तो मीटिंग में होने की बात कह कर समस्या को टालते नजर आए।