Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यू.डी.आई.डी. कार्ड बनने का काम रुकने से दिव्यांगों में नाराजगी

यू.डी.आई.डी. कार्ड बनने का काम रुकने से दिव्यांगों में नाराजगी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थित दिव्यांग बोर्ड मनमाने ढंग से चल रहा है। दिव्यांग बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी गायब रहते हैं। दिव्यांग बोर्ड में बनने वाले यू.डी.आई.डी.कार्ड का कार्य ठप हो गया है। आवेदन भी स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। यह बात कहते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि हजारों की संख्या में यू.डी.आई.डी. कार्ड के आवेदन लंबित है उन्हें सत्यापन करने करके जनरेट नहीं किया जा रहा है। जिससे दिव्यांगजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में लगभग 75,000 ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र बने हुए हैं जिनका यू.डी.आई.डी. कार्ड बनना है लेकिन यू.डी.आई.डी. कार्ड बनने का कार्य ठप कर दिया गया है और दिव्यांगजन से कहा जा रहा है कि नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेकर दिव्यांग बोर्ड के समक्ष उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि इस तरीके से तो सभी दिव्यांगजनों के यू.डी. आई.डी. कार्ड नहीं बन पायेगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बोर्ड के समक्ष केवल उन्हीं व्यक्तियों को उपस्थित होने का आदेश देना चाहिए जो पहली बार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जिनका पहले से दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है उन्हें विभाग अपने रिकॉर्ड में सत्यापन करके यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी कर देता था लेकिन यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मामले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखा गया है अगर दिव्यांग बोर्ड की व्यवस्था नहीं सुधरी और दिव्यांगजनों को बेवजह परेशान करने की कोशिश की गई तो दिव्यांगजन सी.एम.ओ. कार्यालय में अपने दिव्यांग प्रमाण पत्रों को जलाकर इसका विरोध करेंगे। आज इस सम्बन्ध में एक बैठक बर्रा 7 में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, बंगाली शर्मा, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, बंगाली शर्मा शामिल थे।