Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने किया खुशी तोमर को सम्मानित

एसपी ने किया खुशी तोमर को सम्मानित

बागपतः जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बामनौली गांव की खुशी तोमर को जवाहर नवोदय विद्यालय शरफाबाद में 97.7 प्रतिशत अंक हासिल कर जोन टाँपर रहने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाएं छिपी हैं जिनको उचित प्रोत्साहन व मार्गदर्शन की जरूरत है। समय-समय पर मार्गदर्शन मिलने से ग्रामीण अंचल की प्रतिमाएं और निखर सकेंगी। उन्होंने खुशी तोमर की उपलब्धि पर उनको व परिवार को साधुवाद दिया। जॉन टॉपर खुशी तोमर ने कहा कि वह सिविल सर्विस में जाने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। इस अवसर पर राजू तोमर सिरसली, सुभाष नैन, सचिन पंडित, विकास नैन आदि मौजूद थे।