Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रखी गई पेरामेडिकल कालेज व हॉस्पिटल की आधारशिला

रखी गई पेरामेडिकल कालेज व हॉस्पिटल की आधारशिला

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल नगर पंचायत में पेरामेडिकल कालेज और 100 बेड के हास्पिटल की आधारशिला पूजा अर्चना के बाद रखी गई। रटौल मे हास्पिटल और कालेज बनने की आस को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।
रटौल निवासी डा0 पवन कुमार सैनी ने बताया कि उनके प्रयासों से रटौल के लिए एक पेरामेडिकल कॉलेज और 100 बेड का हॉस्पिटल की स्थापना के लिए रटौल- लहचौडा मार्ग पर पूजा अर्चना के बाद आधारशिला रखी। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 पवन कुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने अपना बचपन रटौल की गलियों मे ही गुजारा है। पढ़ाई के लिए बाहर चले गए और नोएडा में डॉक्टर बन लोगों की सेवा कर रहे है। इसके बावजूद वह अपने कस्बे के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। जिससे क्षेत्र के युवा पढकर देश व जिले की तरक्की में भागीधारी ले सके। जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, पूर्व प्रधान जुनेद फरीदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा०जाकिर हसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुब्बसिर, हाजी मुंतजिर चौधरी व कुंवर रहीसुद्दीन नें उनके कार्य की सरहाना की और कहा कि इससे कॉलेज से जहां क्षेत्र व कस्बे का विकास होगा वही लोगों को ईलाज के लिए बेहतर सुविधा के लिए बाहर नही जाना पडेगा। युवा मेडिकल कोर्स कर रोजगार भी पा सकेंगे।