बागपत, जन सामना संवाददाता। सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत, दीपावली पर्व श्रृंखला में छपरौली क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों को संस्था के संरक्षक व समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, मा० राकेश कुमार सरोहा, रविकुमार एडवोकेट एवं रोहित कुमार ने चिकित्सा में काम आने वाले औषधीय पौधों में अजवायन, तुलसी, पत्थरचट, हारसिंगार, गिलोय, ऐलोवैरा आदि पौधें वितरित किये।
समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा बदलता वातावरण, खेती और खाद्य सामग्री में केमिकल्स की मिलावट ने रोगों से लडने वाली प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर दिया, जिसके कारण लोग बीमार हो रहे है। ऐसी परिस्थितियों में भारतीय आयुर्वेद व प्रकृति चिकित्सा पद्धति सबसे कारगर उपाय है। स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने घरों में औषधीय पौधों का रोपण करना चाहिए।पौध रोपण में प्रमेश कुमार, योगेश कुमार, संजीव कुमार आर्य, रविकुमार हुड्डा, डॉक्टर कृष्णपाल, सुनील कुमार आर्य, मधु, अनीता, रामपाल आदि शामिल रहे।