Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुनवाई न हुई तो किसान संघ फिर से देगा विशाल धरना

सुनवाई न हुई तो किसान संघ फिर से देगा विशाल धरना

रायबरेली। गुरुवार के दिन राकेश टिकैत गुट के नेता शिव बहादुर सिंह की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन कर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बीते सप्ताह दिनांक 21 अक्टूबर को थाना नसीराबाद से लेकर छतोह बीडिओ, उप जिलाधिकारी सलोन समेत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कोई कार्रवाई ना होने से किसान यूनियन के पदाधिकारी नाराज होकर छतोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत परैया नमकसर स्थित पुलिस चौकी से 10 मीटर दूर सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया। इस बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्रीय पुलिस मौजूद नहीं दिखी, जिससे किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह नाराज होकर माइक से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी इंचार्ज को बैठक में बुलाया। बावजूद चौकी इंचार्ज के न आने पर सलोन एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। घंटो बाद सलोन नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव मौके पर पहुंचे पर नाराज किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया और पुलिस की नाकामी को बताया। नायब तहसीलदार ने पुलिस के किसी बड़े अधिकारी को फोन कर जानकारी लेना चाहा पर फोन रिसीव नहीं हुआ, फिर चौंकी इंचार्ज को बुलाकर मामले की जानकारी ली। कुछ देर बाद नसीराबाद थाना अध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और समझाया बुझाया, तब जाकर किसान यूनियन के अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह माने और सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा। किसान यूनियन के नेता शिव बहादुर सिंह ने कहा कि अगर सुनवाई ना हुई तो जल्द विशाल धरना प्रदर्शन कर सलोन जायस राजमार्ग को जाम कर दिया जाएगा। वहीं नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव का कहना है कि ज्ञापन मिला है, रास्ते के विवाद को लेकर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर रास्ते को खुलवा दिया गया, शेष अन्य 6 बिंदुओं पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी।