Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

डीएम ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा महिला एवं सशक्तिकरण विभाग में चल रही सभी जनकल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की तथा आगामी निर्णयों पर मंथन किया। समाज कल्याण अधिकारी से पारिवारिक योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों को यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए और जिस स्तर पर कार्य लंबित है, उनको चिन्हित कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
समाज कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 184 आवेदन प्राप्त हुए जिने समिति द्वारा अनुमोदन होना है। विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करके उन्हें लाभान्वित करें तथा सभी ट्रांसजेंडरों का पहचान पत्र बनावायें, जिससे संबंधित को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। छात्रवृत्ति के संबंध में सभी कॉलेज, स्कूल, शिक्षण संस्थानों का वेरिफिकेशन करते हुए छात्रवृत्ति का कार्य पूर्ण किया जाये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत वर्ष-2019-20 तथा वर्ष 2020-21 में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसमें कितने कार्यों में दूसरी किश्त दे दी गई है तथा यदि नहीं दी गई है। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह करने वाले पात्रों को सरकार द्वारा 51 हजार रुपये देने का प्राविधान है, जिसमें रुपये 35 हजार खाते में, 10 हजार रुपये का सामान तथा छह हजार रुपये आयोजन के लिए स्वीकृत किये जाते हैं। पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत की गई एफआईआरों पर उचित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों की सूची समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा. मेघश्याम सिंह, एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, एसपी क्राइम गोविन्द, एसपी सुरक्षा आनंद कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट अजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, पीडी अरुण उपाध्याय, समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।