Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अस्पताल में अधिकारियों के साथ चिकित्सक को मिली जान से मारने की धमकी

अस्पताल में अधिकारियों के साथ चिकित्सक को मिली जान से मारने की धमकी

मौके पर पहुची डायल 100 की पुलिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में आये दिन चिकित्सकों व कर्मचारियों को मिल रही धमकियों से परेशान चिकित्सको ने सीएमएससे सुरक्षा की गुहार लगायी। सीएमएस ने भी उच्च अधिकारियों से उक्त समस्या के बारे में जानकारी दी। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा0 बीपी कौशिक ने आज दोपहर अपने साथ डा0 आर के पाण्डे को लेकर सीएमएस अजय अग्रवाल से मिले। जहां चिकित्सक ने कहा कि विगत दो दिन से आये दिन कोई न कोई जिला अस्पताल में आकर जान से मार देने की धमकी देकर चला जाता है। इतना ही नही बाहरी व्यक्ति के साथ अस्पताल स्टाप बताकर हम को परेशान किया जा रहा है। चिकित्सक की माने तो दो दिन पूर्व एक केसरिया कपड़ा सिर से बाध कर सबसे पहले दिखाने की बात करने लगा लाइन में लगने की बात कही तो दो दिन में मार देने की धमकी देकर भाग निकला। इतना ही नही बुधवार की सुबह अस्पताल में कपड़ा धोने के पद पर तैनात महिला स्टाप का पति अशोक नामक व्यक्ति लाइन तोडकर चिकित्सक को दिखाने कक्ष में पहुच गया। उस से भी मना किया तो वह भी कक्ष में ही अभद्रता करने लगा। आये दिन मिल रही धमकी से परेशान चिकित्सक ने सीएमएस को शिकायत पत्र दिया। उक्त मामले में सीएमएस डा0 अजय अग्रवाल ने कहा कि उक्त मामले की जांच कराने के बाद युवक के खिलाफ कार्य वाही की जायेगी। वही दूसरी घटना में जिला अस्पताल के आयुष विगं की ओर आयुवेर्दिक यूनानी अधिकारी डा0 जागेश्वर दयाल व बडे बाबू श्याम सुन्दर को डडियामई अस्पताल में तैनात चतुर्थश्रृणी कर्मचारी अनिल कुमार ने अपने साथी लाखनसिंह के साथ मिलकर फोन पर डराने धमकाने के साथ अभद्रता कर दी। उक्त अधिकारी ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस उक्त मामले की जांच में लग गयी। कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही चिकित्सक ने बताया कि आये दिन छुट्टी करता है शिकायत करने पर धमकी देता है।