जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस कार्यालय रायबरेली से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर इस शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय से हाफ मैराथन (05 किलोमीटर दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में जनपद के समस्त थाना/इकाई/शाखाओं में नियुक्त महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मौजूद क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता पुलिस कार्यालय रायबरेली से प्रारम्भ होकर शहर के राजघाट पर समाप्त हुई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अखंड भारत के शिल्पकार थे लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल । कार्यक्रम के दरम्यान छः सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की भी सम्मान के साथ विदाई की गई। सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को पुष्पमाला व शाल पहनाकर सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह आदि भेंट किया गया ।उनके द्वारा पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सभी ने सराहना की । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधि0/कर्मचारियों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर बन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी महराजगंज रामकिशोर सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन इंद्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अरूण सिंह नोहवार, प्रतिसार निरीक्षक अजमेर सिंह सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।