⇒प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने पहलवानों का खूब हौसला बढ़ाया
संतकबीरनगर। भारत भीम जनार्दन सिंह और रवींद्र सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज खजनी के द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता के पहले रॉउण्ड में 76 किलो भार में नन्दनी नगर की सोनिया प्रथम रही तथा द्वितीय नॉर्थ इस्ट रेलवे की अन्शु तोमर रही। इसी प्रकार तृतीय में कानपुर की वर्षा राजे रही ने बाजी मारी। इसी क्रम मे दूसरे रॉउण्ड में 68 किलो भार में आमजगढ़ की सेजल मौर्या प्रथम रही तथा कानपुर की कल्पना राव द्वितीय व बलिया निवासी सुरभि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे राण्उड मे 59 किलो भार में मेरठ की स्वेता प्रथम स्थान, मुरादाबाद की अंजली ने द्वितीय स्थान तथा संतकबीरनगर की निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 55 किलो भार में नन्दनी नगर के अनूप कुमार प्रथम, वाराणसी के निदेश द्वितीय तथा मेरठ के धीरज तृतीय, कुशीनगर के विकास को चतुर्थ स्थान मिला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि बेहतर जीवन के लिए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलना बहुत जरूरी है। जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वें अपना समर्पण दें। श्री शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है हार से खिलाड़ी को कभी निराश नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है, खिलाड़ी हमेशा खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलें। आयोजक आदित्य प्रताप सिंह आगू और यूपी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष समाजसेवी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पन्नेलाल यादव, चंद्रविजय सिंह, मायाशंकर शुक्ला, दिनेश सिंह, धीरज सिंह हरीश, गिरिवर मिश्र,विशाल सिंह, श्रवण सिंह, रत्तू श्रीवास्तव, मनीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।