Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह समारोह में आयोजित हुआ

सामूहिक विवाह समारोह में आयोजित हुआ

चन्दौली। चकिया विकास खण्ड चकिया परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 46 जोड़ों की शादी पूरी विधि विधान व मंत्रोचार के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें 2 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय से भी थे। दोनों जोड़ों का निकाह हुआ तथा बाकी जोड़ों का विवाह हिदू धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार हुआ।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से प्रति जोड़े के लिए रुपए 51 हजार जिसमें 35 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रुपए 6 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है।बइस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, उपजिलाधिकारी चकिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप, सहायक विकास अधिकारी पं0 नारायण दत्त त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा वर-वधुओं को आशीर्वाद एवं नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी और उपहार सामग्री भेंट किया गया। ततपश्चात सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।