नगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठा कर फेक देते हैं हाईवे पर
कूड़े में पड़ा कचरा खाने को इकट्ठा होते हैै आवारा जानवर
हाईवे पर आवारा जानवर लड़ झगड़ कर राहगीरों को करते हैं घायल
आज भी छात्रा को किया घायल
नगर निगम कर रहा है किसी बड़ी धटना का इन्तजार
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी से चंद कदम दूर नगर निगम के संविधा कर्मचारी डोर टू डोर कुड़ा उठा कर लाते हैं व गुजैनी बाईपास हाईवे पर ही कूड़ा फेंक जाते हैं जिससे मेन हाईवे पर ही कूड़े में पड़ा खाना खाने के लिये आवारा जानवर इकट्ठा होते हैं जिससे आधा हाईवे तो ऐसे ही जाम हो जाता है बाकि बचे रास्ते से निकलने वाले छोटे बड़े वाहन जानवरों के शिकार होते है आये दिन, आपस मे लड़ते जानवरों की वजह से राहगीर चुटहिल होते हैं पर न तो कभी नजदीकी चौकी पर बैठी पुलिस को दिखाई देता है न ही नगर निगम के अधिकारियों को, सबकी ऑख में पट्टी बंधी है। आज भी बर्रा 7 निवासी छात्रा वन्दना को गाय ने टक्कर मार दी जिससे वन्दना साईकिल सहित गिर कर चुटहिल हो गयी जिसे देख अन्य राहगीरों ने वन्दना को उठा कर जानवरों से बचाया। वही नगर निगम को भी कोसा। वही जल निगम भी पीछे क्यों रहे, उसने भी पाईप पड़ने से पहले ही सालों पहले रोड किनारे पाईपों का अम्बार लगा दिया पर उससे विभाग को क्या उनकी बला से।