Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हत्यारोपित के ढाबा को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया

हत्यारोपित के ढाबा को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सन् 2019 में सोमू ढाबा पर खाना खाने आए आदित्य सिंह के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद में उसकी हत्या करके शव को दूर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। इस मामले में सोमू ढाबा के मालिक मुख्य आरोपित सुरेश यादव जेल में निरूद्ध है। रविवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित के प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलाया गया । लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर प्रसिद्ध सोमू ढाबा को बुलडोज़र से ज़मीदोज़ कर दिया गया । यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण ने नक्शा न पास होने पर की है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे का है। यहां 2019 में सोमू ढाबे पर खाना खाने आये छात्र आदित्य सिंह की हत्या हुई थी। इसमें मुख्य आरोपी सुरेश यादव को बनाया गया जो कि आज भी जेल में बंद हैं। बाद में ढाबे के नक्शे की जांच हुई तो वह पास नहीं था और निर्माण अवैध पाया गया। इस मामले में नोटिस दिए जाने के बाद समयावधि पूरी होने पर रविवार को एडीएम प्रशासन अमित कुमार और विकास प्राधिकरण सचिव पल्लवी मिश्रा की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ इस पर बुलडोज़र चला दिया गया ।