Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। दो दिवसीय इस समारोह का उद्घाटन अवकाश प्राप्त गणित के प्रवक्ता शिवशरण तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने भारत ही नहीं विश्व में गणित को अभूतपूर्व पहचान दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परिचय एवं स्वागत कराया। विषय प्रवर्तन करते हुए गणित के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि रामानुजन ने 9 अंकों की गणित को दसवें अंक में पहुंचाया, उन्होंने यह भी कहा कि रामानुजन ने 4000 से भी अधिक सिद्धांत एवं सूत्र दिए वे किसी भी समस्या का कई प्रकार से समाधान करते थे। भूमिका वर्मा, वैष्णवी और सेजल ने उद्घाटन अवसर पर गीत और विचार प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के दूसरे चरण में विविध गणितज्ञों के सूत्रों से संबंधित 195 चार्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। दो बड़े हार्ड बोर्ड पर रामानुजन और आर्यभट्ट के 200 से अधिक सूत्र लिखे गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन गणित विषय पर स्वरचित कविता पाठ की प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही सामान्य गणित और वैदिक गणित के प्रश्नों की लिखित और मौखिक प्रतियोगिता संपन्न हुई। विविध गणितीय आकृतियों में रंगोली बनाई गई। सभी आचार्य को तिलक भी वर्ग ,त्रिभुज, वृत्त, एवं आयत के रूप में लगाया गया, सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्र थे-खाने पीने की दुकानें। विविध प्रकार की मिठाइयां एवं खाद्य पदार्थ भी गणितीय आकृतियों जैसे त्रिभुज, वृत्त, वर्ग, आयत, शंकु एवं बेलन के आकार में बनाए गए थे। विद्यार्थियों में इनके प्रति विशेष आकर्षण था। कुछ विद्यार्थी दुकानदार विद्यार्थी ग्राहकों को इस प्रकार आकर्षित कर रहे थे जैसे कोई व्यावसायिक दुकानदार हों। कार्यक्रम का संचालन गणित प्रवक्ता अनिल दुबे ने किया। तथा सभी प्रतियोगिताओं में सहयोग देने के लिए प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्य एवं विद्यार्थियों का आभार ज्ञापन किया।