कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में रहने वाली ज्योति सिंह अपने पति संजय सिंह, ससुर कल्लू, सास मुन्नी देवी, देवर विजय व नन्दू के साथ रहती है। रायबरेली की रहने वाली ज्योति की शादी हुए तीन साल ही हुए है। ज्योति की एक डेढ़ साल की बेटी आस्था है। ज्योति का कहना है कि पति संजय आटो चालक है व नशेबाज किस्म का है। उसका किसी से अवैध समबंध भी है जिसकी जानकारी उसे शादी के एक साल बाद मिली। विरोध करने पर तब से ही ज्योति को उसका पति मारता पीटता है जिसमे उसका साथ उसकी सास मुन्नी देवी व बड़ा देवर विजय भी देता है। मुन्नी देवी भी मारपीट करते हुए अक्सर उलहाना देती है कि दहेज में दिया ही क्या है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती मोटरसाईकिल की डिमांड करती है। वहीं सास मुन्नी देवी, ज्योति को अपने छोटे देवर नन्दू 24 वर्ष को शौच धुलाने को कहती है। न करने पूरा परिवार मारता पीटता है। आज से चार दिन पहले मारपीट की हद हो गयी। मारपीट की क्रूरता इतनी बढ़ गयी कि सास मुन्नी देवी ने अपनी डेढ़ वर्षीय पोती आस्था के सिर पर चिमटा मार दिया। इस कारण से ज्योति भी ससुरालीजनों से भिड़ गयी। इसके बाद पूरे परिवार ने ज्योति को बहुत मारा पीटा। मौका पा कर ज्योति ने सौ नम्बर पर सूचना दी। सौ नम्बर पुलिस ने खुद जजमेंट कर समझौता भी करा दिया। पुलिस को सूचना देने से आग बबूला सास ने पुलिस के जाते ही ज्योति का खाना पानी बंद कर दिया। ज्योति ने बताया कि वह दो दिन से बर्रा थाने के चक्कर काट रही है, पर कोई सुनवायी नहीं हो रही है। वह थाने में अपने बेटी के साथ बैठ कर अपने मायके के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।