कानपुर। अन्तरराष्ट्रीय काव्य संग्रह के विश्व रिकार्ड में कवयित्री निधि विश्वकर्मा ने भागीदारी कर नाम रोशन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जर्मनी निवासी इंदु नंदल की पहल पर 72 रचनाकारों की देशभक्ति से परिपूर्ण 154 कविताओं का संकलन अन्तर राष्ट्रीय काव्य संग्रह ‘वंदे मातरम्’ विगत दिवस प्रकाशित किया गया है। जिससे इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड ने इसे प्रकाशन का विश्व रिकार्ड दर्ज किया है।
बताते चलें कि शहर के नौबस्ता निवासी राधे श्याम विश्वकर्मा की बेटी निधि विश्वकर्मा की रचना भी इसमें प्रकाशित की गई है और निधि को इसका प्रमाणपत्र मिला है। निधि को अनेक लोगों ने बधाई देते हुए उत्तरोत्तर उन्नति व स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।