Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान दिवस में विशेषज्ञों ने बताये गुणवत्तापरक कृषि के गुर

किसान दिवस में विशेषज्ञों ने बताये गुणवत्तापरक कृषि के गुर

2017.07.19 08 ravijansaamnaरसायनिक खेती को त्याग जैविक खेती को दें प्राथमिकता तभी विकास सम्भव-डीएम
किसान गोष्ठी में फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की दी गयी लाभ परक जानकारी
किसान ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए निःशुल्क बन रहे आधार कार्ड को शिविर में जाकर बनावाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान दिवस/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी तहसीलों से आए कृषकों ने भाग लिया। गोष्ठी में कृषकों को फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, उत्तम बीज उत्तम खाद, भूगर्भ जल संरक्षण अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की जहां जानकारी दी गयी वहीं हाई केमिकल रेटेड दवाओं व रसायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। 2017.07.19 09 ravijansaamnaजिलाधिकारी ने कहा कि आज संसार फिर से जैविक कृषि की पैरवी कर रहा है। हमारे देश में कुछ समय पूर्व तक मवेशियों के गोबर से बनी खाद आदि का ही प्रयोग किया जाता था परन्तु विगत कुछ वर्षों से रासायनिक खादों व दवाओं ने उनकी जगह ले ली परिणाम स्वरूप कई तरह से दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि रासायनिक दवाओं व खादों से खेतों में बंजरपन पनप रहा है, वह दिन दूर नहीं जब खेतों की उर्वरा शक्ति बिल्कुल खत्म हो जाएगी। उन्होंने किसानों का आव्हान करते हुए कहा कि अपने खेतों में जैविक तरीके से बनाई गयी खाद का प्रयोग करें इसके परिणाम शत प्रतिशत लाभपरक होते हैं। फसली ऋण मोचन योजना लाभ के लिए जिन किसानों के आधार कार्ड नही बने है उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी तहसीलों, विकास खंडों, जिला मुख्यालय पर लगाये गये आधार कार्ड निःशुल्क कैंप शिविर में बनवा ले। जिलाधिकारी ने कहा कि जिलास्तर, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर पर निःशुल्क आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी तहसीलों, ब्लाक, मुख्यालय में निःशुल्क कैंप लगाकर किसानों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा है ताकि किसानों को जिनका फसली ऋण योजना का लाभ मिल सके इसके लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए सीएससी केन्द्रों को जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं विकास खंड मुख्यालय पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाये जाने है को निर्देश दे दिये गये है। निःशुल्क आधार के लिए सीएससी केन्द्रों के वीएलई द्वारा जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं विकास मुख्यालय एंव विकास खंड मुख्यालय पर कैंप लगाकर निःशुल्क आधार कार्ड बनाये जाने की सेवा ली जा रही है। सभी एसडीएम, बीडीओ आदि बेहतर सामजस्य बनाकर अधिक से अधिक किसानों के आधार कार्ड बनवाये। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में लगे आधार कार्ड शिविरों में जाये और निःशुल्क अपना आधार कार्ड बनवाये। उन्होंने कहा यदि वीएलई निःशुल्क आधार कार्ड न बनाये या किसी भी प्रकार की दिक्कत पैदा करे तो उसकी शिकायत एसडीएम, बीडीओ आदि को करें। उन्होंने सभी वीएलई को निर्देश दिये है कि वे आधार कार्ड कैंप में समस्त उपकरणों के साथ किसानों को बेहतर सेवा दें अन्यथा की दशा में कार्यवाही के साथ ही बिना नोटिस दिये सीएससी केंद्र बंद कर दिया जायेगा। इसके अलावा आधार कार्ड जनसेवा केन्द्रों पर भी बनाये जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि जिलास्तर पर कलेक्ट्रेट प्रागढ में वीएलई राधेश्याम 8953839368 की देख रेख में निःशुल्क कैंप लगा है। इसी इसी प्रकार तहसील अकबरपुर प्रागढ़ में वीएलई रोशन रजा 9935220297, भोगनीपुर तहसील में संजीत सिंह 9336285631, डेरापुर में अशोक कुमार यादव 9838373093, मैथा में ओमवीर 9455634171, तहसील सिकंदरा अनुज कुमार 9695405767, तहसील रसूलाबाद में वीएलई आदित्य कुमार शर्मा 8726782694 की देख रेख में लगे कैंप में निःशुल्क आधार कार्ड बन रहे है। विकास खंड अकबरपुर प्रागढ़ में अंकुश गुप्ता 9936696228, सरवनखेड़ा सत्यपाल 9198862003, मलासा अतुल कुमार 8423511467, अमरौधा अनुसुईया सचान 9455226653, डेरापुर समीर अहमद 8874108182 की देख देख में लगे कैंप में निःशुल्क आधार कार्ड बन रहे है। विकास खंड झींझक में वीएलई मोहम्मद इब्राहिम 9455684820, मैथा में वीएलई सूर्यभान गुप्ता 8931860137, रसूलाबाद में अर्सिद कुरैशी 8896510581, विकास खंड राजपुर प्रागढ़ में वीएलई हरिओम सरन 9956339041, संदलपुर विकास खंड में वीएलई सूरज सिंह 8009154054 निःशुल्क आधार कैंप लगाकर किसानों का आधार कार्ड बनवाये जा रहे है। उन्होंने सभी बीएलई को निर्देश दिया है कि वे निःशुल्क कैंप पर आयोजित कैंपों पर समस्त उपकरण रखे साथ ही बाहर बैनर भी लगाये फसली ऋण मोचन योजना के लाभ हेतु किसानों के निःशुल्क रूप से आधार कार्ड बनाये जा रहे है। जिलास्तर, ब्लाक स्तर, तहसील स्तर मुख्यालय पर प्रतिदिन उपस्थित होकर एसडीएम और बीडीओ के अनुर्वेक्षण में कैंप लगाकर निःशुल्क आधार कार्ड बनवाये। उन्होंने किसानो से अपील की है कि आधार कार्ड के फसली ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए अनिवार्य है। अतः प्रत्येक दशा में अपना आधार कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले। कई कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान किस प्रकार खेती करे जिससे उसको उसकी उपज का अधिक लाभ मिले, पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं की बीमारियां व उसके रोकथाम, किसानों की आम बीमारियां, टीकाकरण आदि के बारे में भी किसानों को विस्तार से जानकारी दी गयी। किसान इस मौके पर एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय पुस्तक व कलेण्डर पाकर भी जहां खुशी दिखे वहीं किसानों ने अपनी समस्याये व अपने विचारों को भी किसान गोष्ठी में रखा।