50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की
मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों एवं 50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। समस्त कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिन कार्याे में धन अभाव से कार्य रूका हुआ है वे शीघ्र ही यूसी भिजवाने की कार्यवाही करें तथा जहां अधोहस्ताक्षरी द्वारा पत्राचार करना हो वह भी पत्रावली प्रस्तुत कर शीघ्र किया जाये। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनकी जांच करायी जाये और सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए संबंधित को हैण्डोवर कर दिये जायें।
श्री खरे ने कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर हैं वहां पर वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट अनिवार्य रूप से लगाया जाये तथा समस्त कार्यों में मूलभूत सुविधायें जैसे, पानी, विद्युत आदि का कार्य समय से पूर्ण करते हुए जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करवाया जाये। समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाएं और जहां पर समस्या उत्पन्न हो रही है वहां मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से समस्याओं का समाधान कराया जाये और टीम भावना के साथ कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पार्किंग से संबंधित कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें शीघ्रता एवं गुणवत्ता तथा पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाये, जिससे यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। उन्होंने कहा कि जहां कार्य धीमी प्रगति पर हो वहां पर आवश्यकतानुसार कर्मचारी बढ़ाये जायें। जिन निर्माण कार्यों में शिकायत प्राप्त हो वहां के कार्यों की सैम्पलिंग करायी जाये और यदि मानकानुसार कार्य नहीं है, तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाये। सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों से समन्वय स्थापित कर मजदूरों का पंजीकरण करायें।