⇒यातायात सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा है कि 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं का कारण चालक परिचालक की ओर से की जाने वाली जल्दबाजी है। एसएसपी यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोल रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के महुअन टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी शैलेश पांडेय मुख्य अतिथि थे। हाईवे टोल प्लाजा से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को एसएसपी व राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के कर्मचारियों ने 50 से अधिक हेलमेट बांटे व उनको हमेशा यात्रा करने के समय हेलमेट लगाकर चलने का अनुरोध किया। एसएसपी ने कहा कि सड़क पर ओवर टेकिंग करते समय पीछे वाले वाहन का ध्यान रखें। दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट लगाकर चलें तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाएं। इसके अलावा चार पहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट लगाकर चलें और ओवरलोड न करें। यातायात नियम रेड लाइट सिगनल को न तोड़ें, हाईवे पर कट बंद होने पर जल्दबाजी मे डिवाइडर के ऊपर से न निकलें और रात के अंधेरे में पीला सफेद रिफ्लेक्टर का सहारा लें सामान्य सावधानियों के सहारे सड़क हादसों से बचा जा सकता है। एसएसपी ने कहा कि हमारा कर्तव्य सभी को सुरक्षा देना है और हम जन सेवा के लिए तत्पर हैं। शासन प्रशासन व पुलिस बल हर वर्ष यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करता है जिसमें हमारे पुलिसकर्मी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। आगरा दिल्ली हाईवे प्रोजेक्ट हेड वैभव शर्मा ने यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते बताया कि हम लोग जगह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे गांव और शहरों के नागरिकों को यातायात जागरूकता अभियान के तहत दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। लोग सही सलामत हाईवे पर अपना सफर करें यही हमारी कोशिश है। एसएसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई करने वाली तीन मैकेनिकल ब्रूमर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो की कोसी बॉर्डर से लेकर आगरा बार्डर तक सफाई कार्य करेंगी। कार्यक्रम में देवेश शर्मा एसपी ट्रैफिक, धर्मेंद्र चौहान सीओ ट्रैफिक, एआरटीओ मनोज वर्मा, महुअन टोल प्लाजा मैनेजर निश्चित शर्मा, सेफ्टी मैनेजर रूप कुमार, असिस्टेंट मैनेजर ओकील शर्मा, इंसिडेंट मैनेजर नरेंद्र चोधरी, टोल मैनेजर संजय यादव और टोल स्टाफ उपस्थित रहा।