Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

फिरोजाबाद। सावित्री फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन गोपी श्याम इंटर कॉलेज कौशल्या नगर में किया गया। जिसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रविवार को सावित्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान, मेंहदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिशु भारती स्कूल के प्रबंधक हरिओम शर्मा आचार्य ने फीता काटकर व डा. रामसनेही लाल शर्मा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में रामानंद गर्ग इंटर कॉलेज, गोपी श्याम इंटर कॉलेज, स्वामी रामतीर्थ इंटर कॉलेज, गौरी शंकर इंटर कॉलेज, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, रॉयल कान्वेंट स्कूल, किड्स कॉर्नर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रवि यादव व विकास शर्मा, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियल जैन व पूनम राठौर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में आयुषी अग्रवाल व शिवम यादव ने विजयी रहे। वहीं प्रतियोगिता के सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्त्री पत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक कल्पना राजौरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से आपके अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। इस दौरान श्वेता शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, डा. निधि गुप्ता, डा. स्नेहलता, कौशल किशोर उपाध्याय, अनुपम शर्मा, बसंत शर्मा, हरिओम शर्मा, मुकेश दीक्षित, चेतन दीक्षित, भगवानदास शंखवार, रवींद्रनाथ गर्ग के अलावा संस्था के सचिव निशांत गर्ग, कोषाध्यक्ष अतुल शुक्ला, सदस्य मोनिका उपाध्याय, शनि यादव, वैशाली भारद्वाज, सोनम शर्मा, सचिन प्रताप चौहान, मयंक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।