Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कई माह से वेतन ने मिलने पर कार्य का किया बहिष्कार

कई माह से वेतन ने मिलने पर कार्य का किया बहिष्कार

2017.07.21. 4 ssp bahishkarजिला अस्पताल में स्टापनर्स वार्ड बाॅय करेंगे धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात अवनी परिधी द्वारा लगाये गये स्टाप नर्स वार्ड बाय एन0ए0 एनटीडब्लू आदि कर्मचारियों को कई माह से वेतन न मिलने से परेशान होकर कार्य का बहिष्कार किया।
जिला अस्पताल में अवनीपरिधी एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन लखनऊ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्टाप नर्स वार्ड बाॅय की लाखों रूपये लेकर भर्ती की थी, भर्ती क समय कहा गया था कि जल्द ही आप लोगो को स्थाई किया जायेगा। स्थाई की बात तो दूर किसी का 11 माह तो किसी का पांच माह से वेतन नही मिला है। जिससें कर्मचारियों के परिजनों के साथ-साथ बच्चे भूखमरी की कगार पर आ गये है। बच्चो की फीस जमा न होने पर स्कूलांें ने नाम भी काटे जा चुके है।उक्त कर्मचारियों ने कई बार अस्पताल के सीएमएस अजय अग्रवाल से भी मिले लेकिन उन की किसी ने नही सुनी तो शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार करने के बाद सरकारी ट्रामा सेन्टर पर एकत्रित हो गये। जहां नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया था। कार्य का बहिष्कार करने वालों में जितेन्द्र किशोर, मोहित कुमार, राहुल कुमार तेजवीर सिंह, जयपाल सिंह, धरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र चाहर, विकाश कल्पना जल, योगेन्दसिंह, मधू कुमारी, मु0 उवैस निर्मेन्द्र यादव आदि लोग थे।