कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा तीन इलाके में बीसीए के छात्र को पड़ोसी पुलिस वाले ने इतनी प्रताड़ना दी कि आज उसने तंग आकर डाई पी कर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला दरोगा जमीन के विवाद में बेटे को अक्सर जेल भिजवाने की धमकी देता है। जिसके बाद उसने परेशान होकर यह कदम उठाया। फिलहाल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा।
आपको बता दें कि बर्रा तीन निवासी प्राइवेट कर्मी का 21 वर्षीय बेटा पंकज पाण्डेय बीसीए का छात्र है। परिजनों का कहना है कि काफी समय से उनका रिश्तेदारों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं पड़ोस में रहने वाला दरोगा रिश्तेदारों से पैसा खाकर किसी न किसी को बात को लेकर बेटे को डराता धमकाता है, उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले नाली में पानी भरने को लेकर दरोगा ने जमकर उत्पात मचाया था जिसके बाद उसने डायल 100 को सूचना दी थी लेकिन पुलिस विभाग का मामला होने की वजह से बर्रा थाना पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। मामले के कई दिन बाद तक पीड़ित को दरोगा जेल भिजवाने की धमकी देना लगा तो इस बात से परेशान होकर वह अपना घर छोड़ इलाके में ही रहने वाली अपनी बहन के घर जाकर रहने लगा। लेकिन दरोगा की धमकी का सिलसिला चलता रहा। इससे प्रताड़ित होकर छात्र ने अपने कमरे में डाई पी कर जान देनी की कोशिश की। फिलहाल पंकज को बर्रा आठ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई। पीड़ित की बहन अपर्णा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दरोगा इंद्र वीर सेंगर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देता है, लेकिन शिकायत के बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है, वहीं इस पूरे मामले मे पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।