मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने स्वयं के गोद लिये गये आंगनबाड़ी केंद्र सिहाना द्वितीय, चौमुंहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी एंव मुख्य सेविका सुनीता अवस्थी भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के समय केन्द्र पर छह माह से तीन वर्ष तक के 53 बच्चे, तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 25 बच्चे एवं 19 गर्भवती महिला, 13 धात्री महिला एवं एक सैम बच्चा पंजीकृत पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कलैण्डर के अनुसार ईसीसीई गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित करें। इस संबंध में कार्यकत्री को चेतावनी प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया कि पहल पुस्तिका एंव कैलेंडर को नियमित रूप से अनुसरण करते हुए बच्चों के पूर्व शाला शिक्षा को बेहतर करें। ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दें, जो केन्द्रों पर पठन-पाठन में कम दक्ष प्रतीत हो रहे हैं। निषा नामक बच्ची जो कि पूर्व में पीली श्रेणी में थी, वर्तमान में लाल श्रेणी में आ गयी है। इस पर सीडीओ ने रोष व्यक्त किया एंव आंगनबाडी कार्यकत्री को निर्देशित किया गया कि बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण सीएचसी पर कराकर उस पर निरन्तर निगरानी रख कुपोषण मुक्त कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय आंगनबाडी केन्द्र पर एक वजन मशीन खराब पायी गयी, जिसे महोदय द्वारा ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एक शिशु का अन्नप्राशन तथा एक गर्भवती महिला की गोदभराई की गयी। आंगनबाडी कार्यकत्री को केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा परियोजना अधिकारी एंव मुख्य सेविका को केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते हुए कैलेंडर के अनुसार पाठन एंव गतिविधियां सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।