सिरसागंज के मदनपुर ब्लाॅक में पहुंची राहुल संदेश यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हो रही सराहना-हरीशंकर तिवारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस की राहुल गांधी संदेश यात्रा जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को भी सिरसागंज के मदनपुर ब्लाॅक के गांवों में भावली, सूरजपुर, उजरई, वाछेमई, जायमई आदि गांवों में घूमी। जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के आवेदक प्रत्याशी सतेंद्र यादव लला के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया।
इस दौरान यात्रा को संबोधित करते सिरसागंज विस क्षेत्र आवेदक प्रत्याशी सतेंद्र यादव लला ने कहा कि राहुल गांधी संदेश यात्रा में किसानों का दर्द उभर कर सामने आ रहा है, किसान अपना दुःख बांट रहा है। किसानों का कहना है कि जिस उम्मीद से उन्होंने केंद्र व राज्य में भाजपा व सपा की सरकारें अपना वोट देकर बनवायीं थीं वे उम्मीदें पूरी नहीं हुयीं। ज्यादातर किसानों का न तो कर्जा माफ हुआ और न ही बिजली बिल हाफ हुआ, लेकिन अब जब राहुल गांधी ने किसानों की समस्यायें खत्म करने का बीड़ा उठाया है तो किसान भी खुलकर उनके समर्थन में आ रहे हैं। आगे कहा कि बस किसान भाई इसी तरह साथ देते रहें देखना यूपी में सरकार आने पर सबसे पहले किसानों का सारा कर्जा माफ किया जायेगा और बिजली बिल हाफ किया जायेगा। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी संदेश यात्रा को किसानों का अपार समर्थन मिल रहा है, किसान अपना कर्जा माफ कराने के लिये इस संदेश यात्रा की टीम को अपना दर्द बयां कर रहे हैं। चारों तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना हो रही है कि कम से कम उन्होंने किसानों के बारे में सोचा तो सही, वरना सत्ता में रहने के बावजूद लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों ने तय कर लिया है कि आगामी विस चुनाव 2017 में वे कांग्रेस का साथ देंगे, क्योंकि एक कांग्रेस ही है जो किसानों का सारा कर्जा माफ करा सकते हैं, अन्यथा केंद्र व राज्य दोेनों सरकारें इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही हैं। ग्रामीणों में वाछेमई से प्रमोद यादव, जयपाल नेता, ज्योवर सिंह, चैधरी चरण सिंह, नेत्रपाल, टिल्लू यादव आदि ने स्वागत किया। इसके साथ ही किसान संदेश यात्रा में जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी संग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबूराम निशंक, जितेंद्र तिवारी, थान सिंह यादव, रामनिवास यादव, वीरेंद्र यादव कल्लू, महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, सुगर सिंह लोधी, ओमनरायन कुशवाह, सेवादल जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, विवेक तिवारी कन्हैया, शिवम दिवाकर, मयंक गोयल बिट्टू, राजेंद्र वशिष्ठ, रजत शर्मा, आकाश उपाध्याय, एवरन सिंह, शशि शर्मा आदि संग काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।