कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.) के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण करवाकर उनको प्रयोग करवाने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करने हेतु 100 स्वच्छताग्राहियों की आवश्यकता है। स्वच्छताग्रही द्वारा अपनी चयनित ग्राम पंचायत में लाभार्थी को प्रेरित कर एक शौचालय का निर्माण करवा देता है तो उसको 75 रू. प्रति शौचालय की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी तथा 6 माह तक शौचालय प्रयोग करने की स्थिति में द्वितीय चरण में 75 रू. प्रति शौचालय की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। चयन की प्रक्रिया में कम से कम हाईस्कूल पास हो, महिलाओं की पर्याप्त संख्या में भागीदारी हो, सरकार/अर्द्ध सरकारी कर्मी तथा ग्राम रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, पंचायत सचिव आदि को उसकी कार्यकुशलता के आधार पर, गैर सरकारी इच्छुक व्यक्ति यथा नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नागिर सुरक्षा आदि के युवाओं/महिलाओं जो स्वेच्छा से स्वच्छता जैसे सामाजिक कार्यो में रूचि लेकर कार्य करने में तत्पर हो, आम समुदाय के समक्ष बोलने, उन्हें समझाने व उनके संवाद एवं सम्पर्क स्थापित करने की दक्षता रखते हो। चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा मे ंउत्तीर्ण, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण का साक्षात्कार, समूह चर्चा। इच्छुक व्यक्ति 23 एवं 24 जुलाई को विकास भवन में स्थापित स्वच्छ भारत मिशन के वाररूम/कन्ट्रोल रूम में कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी।
Home » मुख्य समाचार » शौचालय निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करने हेतु 100 स्वच्छताग्राहियों की आवश्यकता