फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के मार्गदर्शन में रवीन्द्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देशानुसार में फिरोजाबाद महोत्सव में स्टाॅल लगाकर 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
विधिक स्टाॅल का उद्घाटन यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि जिले में प्रथम बार फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में सम्पूर्ण जिले से अपार जनमानस आ रहा है, जहाँ पर उन्हें विधिक रूप से जागरूक किया जा रहा है। उन्हे बताया जा रहा है कि आगामी 11 फरवरी को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन. आई.एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बांट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के द्वारा निस्तारित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि लोक अदालतें न्याय पाने का सस्ता व सुलभ रास्ता है। जिसमें किसी भी पक्षकार की हार नहीं होती है अपितु दोनों ही पक्ष न्यायालय से संतुष्ट होकर जाते हैं। इस दौरान पैरा विधिक स्वयं सेवक बीएस भदौरिया, राधा शंखवार, गुंजन गुप्ता, मनोज गोस्वामी, पंकज चतुर्वेदी, राजेश कुमार, रजनीश शर्मा, राजकुमार व महेन्द्र सिंह ने लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। साथ ही पंपलेट वितरित किये। a