Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कॉरिडोर को लेकर बैठक में संतों ने किया समर्थन

कॉरिडोर को लेकर बैठक में संतों ने किया समर्थन

श्याम बिहारी भार्गवः वृंदावन। जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा तथा भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बांकेबिहारी कोरिडोर की योजना तैयार की गई है। जहां प्रस्तावित कोरिडोर से प्रभावित होने वाले लोग पिछले 26 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित धीर समीर कुंज में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संत महात्माओं समेत ब्रजवासी एवं अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कॉरिडोर के विरोध में आंदोलन कर रहे ब्रजवासी भी बैठक में पहुंच गए। बैठक में उत्तर प्रदेश अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरिशंकर दास नागा समेत अन्य संतों ने कहा कि बांकेबिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर का निर्माण आवश्यक हो गया है। लेकिन कॉरिडोर का निर्माण मंदिर के सेवायत गोस्वामियों समेत क्षेत्रीय निवासी एवं व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए।
जबकि कॉरिडोर निर्माण के विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि मंदिर के आसपास कॉरिडोर निर्माण के बजाय व्यवस्था में सुधार, मंदिर परिसर, दरवाजे व गलियों में चौड़ीकरण किया जाए। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने बताया कि बैठक में संतों ने कॉरिडोर का समर्थन किया है। लेकिन कुछ लोगों ने विरोध के साथ ही अपने सुझाव रखे गए हैं।