पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा यातायात नियमों के संबंध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों से जनपद की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस कर्मियों से आपस में सुझाव साझा किये गए। एसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अच्छी वर्दी पहनने, आमजनमानस से ड्यूटी के दौरान अच्छा व्यवहार करने व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों, वाहनों का नियमानुसार चालान कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। यातायात व्यवस्था में और क्या सुधार किये जा सकते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना, जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इन सभी बिन्दुओं पर भी गहनता से चर्चा की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात इन्द्रपाल सिंह, प्रभारी यातायात आशुतोष त्रिपाठी, समस्त टीएसआई तथा अन्य ट्रैफिक कर्मचारी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अनुशासन और सख्ती दोनों जरूरीः आलोक प्रियदर्शी