Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्थापना एवं विकास समिति ने कैबिनेट मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

जिला स्थापना एवं विकास समिति ने कैबिनेट मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जनपद स्थापना की 34 वीं वर्षगांठ पर जिला स्थापना एवं विकास समिति द्वारा विकास संगोष्ठी का आयोजन कर दस दिवसीय महोत्सव आयोजन का आगाज पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं आई.ए.एस रामसेवक ने केक काटकर किया। इस अवसर पर जनपद विकास समिति ने पर्यटन मंत्री का अभिनंदन व स्वागत करते हुए तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया। रविवार को महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जिला बनाने के लिए संघर्ष की मुख्य भूमिका मे आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले झब्बूलाल अग्रवाल, द्विजेंद्र मोहन शर्मा, सुशील लहरी, रामनिवास गुप्ता, अनूप चंद जैन, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, मुकेश गुप्ता मामा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्डकप विजेता सदस्य सोनम यादव को सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के संघर्ष में भूमिका निभाने वाले सभी आंदोलनकारियों की सराहना करते हुए कहा जिले को साकार रूप देने में जिन की अहम भूमिका रही है। मैं सभी को नमन वंदन करता हूं, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिले के साथ उनका नाम अमर रहेगा। सरकार और प्रशासन द्वारा जिले के विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है और आगे भी चौमुखी विकास की धारा बहती रहेगी। जनपद स्थापना एवं विकास समिति के द्वारा जिले के विकास को लेकर एक ज्ञापन पत्र भी दिया गया। जिसमें मुख्य रुप से फिरोजाबाद महोत्सव को प्रदर्शनी के रूप में मनाया जाए। नगर में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के सरकारी केंद्रों का खोला जाना, फिरोजाबाद उद्योग नगरी में रेलवे की सुविधाओं का अभाव और शताब्दी सहित अन्य प्रमुख गाड़ियों के ठहराव की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम के पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने भी आंदोलनकारियों के संघर्ष को याद करते हुए कहा मैं उनके संघर्ष का साथी हूँ और आज भी उनके हर लड़ाई में उनके साथ हूं। उन्होंने मेले में लगने वाले शुल्क की वापसी पर आभार व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने सभी सहयोगी व जिला प्रशासन का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, कल्पना राजोरिया, अनुपमा शर्मा, मनोज शर्मा, डा. निधि गुप्ता, धर्मसिंह यादव एडवोकेट, कैलाश उपाध्याय, सुनील वशिष्ठ के अलावा डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ दीक्षा जैन के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।