Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा जनपद में 265 निवेशकों द्वारा लगभग 24364 हजार करोड़ रू0 के निवेश के प्रस्ताव दिए गए है

मथुरा जनपद में 265 निवेशकों द्वारा लगभग 24364 हजार करोड़ रू0 के निवेश के प्रस्ताव दिए गए है

मथुरा । माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 (जी.आई.एस – 2023) के संबंध में अधिकारी तथा उद्यमियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मा0 मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एक सफल आयोजन के रूप में संपन्न हुआ,जिसमे लगभग 19 हजार से अधिक एमओयू पूरे प्रदेश में साइन हुए हैं। प्रदेश में लगभग 34 लाख करोड़ का निवेश पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसमे लगभग 90 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यह नया भारत का नया उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश भारत का नया ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है, जिसका श्रेय मा0 प्रधानमंत्री जी तथा मा0 मुख्यमंत्री जी को जाता है, जिनके नृतेत्व में भारत नए आयामों पर कार्य कर रहा है, जिससे देश एवं प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहे है।माननीय मंत्री जी ने कहा कि पहले निवेश सिर्फ नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ आदि क्षेत्रों में समिट कर रह जाता था, लेकिन इस बार सभी 75 जनपदों द्वारा अपना योगदान दिया गया है। हर जनपद से अधिक मात्रा में निवेश आया है जो उत्तर प्रदेश के लिए एक हर्ष का विषय है। चाहे पूर्व हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण, सभी जनपदों ने बढ़ चढ़ कर निवेश की ओर अपनी भागीदारी की है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारतीय इतिहास व संस्कृति में उ0प्र0 का विशिष्ट योगदान है। उ0प्र0 को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। मंत्री जी ने कहा कि ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ के माध्यम से अपने परम्परागत उद्योग को प्रोत्साहित किया गया है। उ0प्र0 की औद्योगिक, निवेश, रोजगार से जुड़ी नीति अपने आप में विकल्प आधारित नीति है। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा बहुत ही विकसित रूप ले रहा है, यहां पर पर्यटन, होटल, रिसार्ट, पोशाक, हॉस्पिटल, साड़ी, सैनिटरी फिटिंग सहित अन्य नवीन सम्भावनाओं व अवसरों में तेजी से कदम बढ़ रहे है। शासन व प्रशासन निवेशकों को सुविधाओं की हर आकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज सरकार द्वारा भयमुक्त एवं अपराध मुक्त सुरक्षित वातावरण में नवीन सम्भावनाओं के साथ उद्यम, व्यापार पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। जनपद के निवेशकों, निर्यातकों ने दृढ़ इच्छा, संकल्प के साथ प्रदेश सरकार के ‘‘उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ में अपनी मजबूत व दमदार सहभागिता दर्ज करायी है। शासन के मंशानुरूप जनपद में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से निवेशकों को परिचित कराकर उन्हें प्रगति पथ पर अग्रसर होने की सुअवसर प्रदान किया गया है। मथुरा की धरती पर मैं सभी उद्यमियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित हो रहे हैं। केंद्र तथा प्रदेश सरकार में माहौल अनुकूल एवं अच्छा है। मैं सभी उद्यमियो को बधाई देता हूं कि मथुरा सहित पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहा है। आप लोग अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कर रोजगार मुहैया कराए, मेरी यही सभी से अपील है। उन्होंने कहा कि उद्योग को धरातल पर उतारे, बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो, जिला प्रशासन आपके साथ है, जो समस्याएं होंगी उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
बैठक में उद्योग मण्डल के पदाधिकारियों ने सुझाव एवं शिकायतों रखी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारण किया जाये। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्रों में साफ सफाई तथा नालों की सफाई निरंतर की जाये। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्र में अतिक्रमण हटवायें। उद्योग एरिया में हाईमास्क लाईट, स्ट्रीट लाईट, नाले का निर्माण आदि कार्य करवाए। व्यापारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े, बैंकों से समन्वय कर ऋण की कार्यवाही में तेजी लाए। बैठक में जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार सहित उद्यमी तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।