Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील कैम्पस में निःशुल्क आधार कार्ड कैम्प

तहसील कैम्पस में निःशुल्क आधार कार्ड कैम्प

IMG_20170724_164822आधार कार्ड आवेदक अपने साथ पहचान व पते का प्रमाण लेकर आए।
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील कैम्पस के अन्दर कोषागार कार्यालय के बरामदे में प्रशासन द्वारा आधार कार्ड कैम्प लगवाया गया है। तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील कार्यालय में 23 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य तहसील क्षेत्र के नागरिक अपने आधार कार्ड निःशुल्क बनवा सकते है। सहज जन सेवा केन्द्र के सुपर वाइजर शादिक हुसैन ने बताया कि पहले बन चुके आधार कार्डाे को बायोमैटिक अपडेट अगर किसी की फिंगर प्रिन्ट नही आती है। को भी अपडेट किया जा रहा है। नये बनने वाले आधार कार्ड की रिसीविंग दे दी जाती है। लगभग एक सप्ताह बाद नेट से आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।तहसीलदार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय छूटे नागरिक सुबह दस बजे से सायं 5 बजे आगामी 31 जुलाई तक सुविधा का लाभ उठा सकते है। करीब-करीब सभी सरकारी सुविधाआंे में आधार के आवश्यक होने व तमाम नागरिको का आधार पंजीकरण न होने के चलते सामने आ रही परेशानियो से निपटने के लिये प्रदेश के प्रत्येक प्रशासनिक कार्यालय में आधार कार्ड पंजीकरण कैम्प लगाये जाने का निर्णय यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा लिया गया है।